Nawada

Jun 06 2023, 15:28

नवादा के हाजीपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 में पेयजल के लिए मचा हाहाकार


नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड के हाजीपुर पंचायत अंर्तर्गत मिल्की वार्ड नम्बर एक में भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है।

पंचायत के सरपंच ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर पेयजल की गम्भीर समस्या से अवगत कराते हुए पानी की किल्लत दूर करने का अनुरोध किया है। 

बता दे कि दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचना तो दूर एक चापाकल भी बेहतर स्थिति में नही है।

उन्होंने कहा कि नल जल योजना पूरी तरह से फेल है।भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीणों एवं पशुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पंचायत के सरपंच के माध्यम से हजारों जनता ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 06 2023, 15:28

मील में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड अंर्तर्गत बाघी बरडीहा गावँ स्थित दीपक मिल में रात्रि में अचानक लगी भीषण आग से लाखों रुपये की सामग्री जल कर राख हो गयी। 

नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर इंडियन बैंक के सामने स्थित दिपक मिल में रात्रि के लगभग 02 बजे भीषण आग लग गई जिससे लाखों रुपये के सम्पत्ति जलकर राख हो गई ,आग लगने की सूचना सुबह 05 बजे पड़ोसी दुकानदार भोला साव ने दिया। 

पीड़ित मील मालिक ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार जब अपना दुकान खोलने के लिए पहुँचे तो देखे की बगल वाले दीपक मिल में भयानक आग लगी हुई है।इसकी सूचना मील मालिक सहित आस पास के ग्रामीणों को दिया। आनन-फानन में सभी ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों ने बताया कि मील के बगल में चौकीदार की ड्यूटी लगा होता है अगर चौकीदार मुस्तैद रहता तो आग लगने की घटना पर तुरंत काबू पाया जा सकता था। चौकीदार इतना गहरा नींद में सो रहा था कि दुकान में कब आग लगी पता भी नही चला। 

स्थानीय लोगो का कहना है कि दुकान में आग अज्ञात लोगों के द्वारा लगाई गई है । मील मालिक के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता की मांग के लिए आवेदन दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 05 2023, 19:42

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के मध्य में स्थित इतिहासिक गांधी इंटर विद्यालय में विविध प्रकार के कार्यक्रम किया गया आयोजित

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के मध्य में स्थित इतिहासिक गांधी इंटर विद्यालय में विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षकों के द्वारा गांधी इंटर विद्यालय के परिक्षेत्र पर विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया गया और संकल्प लिया गया कि पौधे को सुरक्षित 3 वर्षों तक अवश्य रखेंगे ।

विद्यार्थियों को जागरूक किया गया कि बिना पौधे की हमारा जीवन संभव नहीं है ।

इसलिए जहां भी खाली जमीन है वहां पर पौधा लगाने का प्रयास करें और उसकी देखभाल भी करें ।पौधे हमारे जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति करते हैं और बदले में हमारे नाक से निकलने वाली हानिकारक गैस कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन के रूप में परिवर्तित करते हैं 

यह ऑक्सीजन की मशीन है जिससे हमें लगातार देखभाल करने की आवश्यकता है ।बिहार सरकार के द्वारा भी वन क्षेत्र के विस्तार में लगातार प्रयास किया जा रहा है ।माननीय मुख्यमंत्री जी का भी संदेश है वन परीक्षेत्र को बढ़ाकर 17% से अधिक किया जा रहा है ।इसके लिए सभी जिला वासियों का सहयोग अपेक्षित है 

आज जिला में कई विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों को पौधारोपण के लिए जागृत किया गया। डीपीआरओ नवादा

Nawada

Jun 05 2023, 19:14

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय के प्रांगण एवं परिसर हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

नवादा :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, नवादा अनुज कुमार जैन के अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय के प्रांगण एवं परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग के सहयोग से फलदार तथा छायादार पौधा का रोपण न्यायिक पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के बैनर तले वृक्षारोण के इस कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, अनुज कुमार जैन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय आशुतोष कुमार झा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीया, तृतीय सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो सुशील कुमार तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण क्रमश: विशेष न्यायाधीष, उत्पाद नवादा दीपक कुमार, राजीव रंजन, अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी दीपक कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी षष्ठ विवेक विशाल, अनुभव रंजन, रोहित अमृतांषु, श्रीमति कृति प्रसाद न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नवादा ने आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाया।  

इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारीगण, वन विभाग के रेंजर, वनपाल, माली एवं वनरक्षी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारीण उपस्थित हुए एवं अपने अपने कर कमलों द्वारा एक एक पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा भरा एवं संतुलित करने का संकल्प लिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

Nawada

Jun 05 2023, 19:07

महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के तहत आंतरिक शिकायत समिति के गठन करने को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिलाधिकारी नवादा ने आज डीआरडीए सभागार में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के तहत आंतरिक शिकायत समिति के गठन करने के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में महिलाओं की उत्पीड़न अधिनियम के तहत आंतरिक शिकायत समिति का गठन नो जून के पहले करना है। 

आज डीआरडीए सभागार में पावर _प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी डीडीऔ को आंतरिक शिकायत समिति गठन करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। सुनील कुमार पांडे ने बताया कि प्रत्येक कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने एवं उनके विरुद्ध होने वाली किसी प्रकार के उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कार्यस्थल पर महिलाओं को लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेध ,प्रतिशोध अधिनियम बनाया गया है। जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत समिति में गठन किया जाना है।

इसके तहत अध्यक्ष महिला अधिकारी अगर वरिष्ठ महिला अधिकारी उपलब्ध नहीं हो तो उस कार्यस्थल कार्यालय के महिला का चयन किया जा सकता है।  समिति में कम से कम 50% महिला होनी चाहिए, समिति का कार्यकाल सामान्यता गठन की तिथि से 3 वर्ष के लिए होगा।

 

सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सभी जिला स्तरीय कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने कार्यालयों में आंतरिक समिति का गठन नौ जून के पूर्व अवश्य कर लें। आंतरिक शिकायत समिति का गठन करते हुए 3 दिनों के अंदर प्रतिवेदन महिला हेल्पलाइन नवादा को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी नवादा के द्वारा जिला स्तरीय आंतरिक शिकायत समिति का गठन कर लिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

Nawada

Jun 04 2023, 16:54

नवादा : मोटर चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले


नवादा: जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हंडिया से एक चोर को पकड़ा गया है जो कि मोटर चोरी करके भाग रहा था।

 हम आपको बताते चलें कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उक्त चोर को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। 

वही पुलिस कार्यालय नवादा ने बताया है कि गिरफ्तार चोर के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Nawada

Jun 04 2023, 16:52

नवादा : लूट कांड में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आगे की कार्यवाही जारी

नवादा: जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परमा गांव निवासी एक आरोपी काफी समय से लूट के कांड में फरार चल रहा था। फरार आरोपी की पहचान अवधेश प्रसाद पिता रघुनंदन महतो ग्राम परमा थाना नारदीगंज जिला नवादा है। 

जिसे गुप्त सूचना के आधार पर नारदीगंज थाना के द्वारा ग्राम परमा से गिरफ्तार किया गया है और पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Nawada

Jun 04 2023, 12:05

एक अपराधकर्मी को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ कौवाकोल पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी कांड के 01 अपराधकर्मी को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ कौवाकोल थाना के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

कौवाकोल थाना अंतर्गत दिनांक 29.05.23 को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा ग्राम बाजितपुर से बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में मोटरसाइकिल मालिक के द्वारा थाना में कांड दर्ज करवाया गया था।

थाना के द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी एवं आसूचना संकलन किया जा रहा था इसी क्रम में दिनांक 03.06.23 को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम भलुआही से छापेमारी कर बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है एवं 01 युवक को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के क्रम में और भी मोटरसाइकिल चोरी करने की बात बताई गई है जिनकी बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Nawada

Jun 03 2023, 14:33

बघार मे मिला अज्ञात वृद्ध की लाश, पहचान करने में जुटी पुलिस

नवादा : आज 3 जून को जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझवे होल्ट के पास एक अज्ञात करीब 65 वर्षीय व्यक्ति बघार में मृत पाया गया है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ से पता चला कि वृद्ध व्यक्ति कुछ दिनों से हिसुआ थाना क्षेत्र के आसपास ही भटक रहे थे जो मानसिक रूप से अक्षम प्रतीत हो रहा था। 

घटना की सूचना प्राप्त होते हैं SHO के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सबका पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सभी अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस द्वारा कहा गया है कि मृतक के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो तो हिसुआ थाना के मोबाइल नंबर 9431822275 पर अविलंब सूचना दें।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

Nawada

Jun 02 2023, 19:35

प्रभारी जिलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार, कई मामलों का किया ऑन स्पॉट निपटारा

नवादा :- प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा और उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी नवादा ने संयुक्त रुप से आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन कियें।

आज की जनता दरवार में कुल 35 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।

    

आज जनता दरबार में अकबरपुर प्रखंड, पंचायत माखर ग्राम पिचैरी के चिंता देवी द्वारा जल की समस्या को लेकर आवेदन दिए। ग्राम पचैरी के महादलित टोला में जल संकट से संबंधित निवारण के लिए आवेदन दी। रामचरित्र यादव ग्राम बेलदार पंचायत सोनसिहारी प्रखंड नवादा सदर ने बताया कि मेरे ही गांव के रामप्रीत यादव द्वारा रास्ते में दीवार खड़ा कर रास्ता को अवरुद्ध किया जा रहा है। 

प्रखंड सिरदला ग्राम बरदाहा थाना सिरदला के बिगन चौधरी के द्वारा बताया गया कि मैं बहुत गरीब।उन्होंने चापाकल की मांग करते हुए अनुरोध किया। ग्राम महदेवा, पो0-मंझौर, प्रखंड -वारिसलीगंज के सुरेन्द्र चौहान के द्वारा पीएसीएल के आवेदन जमा लेने के संबंध में शिकायत किया गया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। 

आज की जनता दरबार में श्रीमती अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती अंशू कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी , श्री सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, श्री राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन